धमतरी। मगरलोड पुलिस ने महुआ शराब जब्त किया है। ग्राम राजाडेरा जामपानी नाला के पास में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी के लिए रखे होने की मुखबिर ...
धमतरी। मगरलोड पुलिस ने महुआ शराब जब्त किया है। ग्राम राजाडेरा जामपानी नाला के पास में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी के लिए रखे होने की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही कर आरोपी 01. गोपाल ध्रुव पिता मेहत्तरू ध्रुव उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम रेंगाडीह थाना मगरलोड के कब्जे से 04 नग सफेद प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8000/- रूपये को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत,सउनि. अजय बनारसी, आरक्षक धर्मेन्द्र सोरी, अजय गिरी, विमल पटेल, गोविंदा घृतलहरे, सैनिक महेश सिन्हा, राधे बंजारे, भेष सिन्हा का विशेष योगदान रहा। आरोपी का नाम - गोपाल ध्रुव पिता मेहत्तरू ध्रुव उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम रेंगाडीह थाना मगरलोड,जिला धमतरी.
No comments