Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अचानक आयी आँधी तूफ़ान ने मचाई तबाही

सुकमा। अचानक आये आँधी तूफ़ान और तेज बारिश ने नगर मे मचाई तबाही,तेज़ आँधी से डिवाइडर के बिजली खम्बे टूटे और बीच सड़क पर गिरे,एक घंटे तक तेज ब...

सुकमा। अचानक आये आँधी तूफ़ान और तेज बारिश ने नगर मे मचाई तबाही,तेज़ आँधी से डिवाइडर के बिजली खम्बे टूटे और बीच सड़क पर गिरे,एक घंटे तक तेज बारिश से वाहनों के पहिये थमे।स्थानीय लोगों एवं पुलिस जवानों की मदद से खम्बों को हटाया गया और आवाजाही बहाल कराई गई।

सुकमा-मलकानगिरी मार्ग पर ओडिसा क्षेत्र में तेज आंधी से जगह-जगह पेड़ धराशाई होकर सड़क पर आ गिरे जिसके चलते मार्ग बाधित हैं । करीब 15 से 20 बड़े पेड़ को नुकसान पहुंचा हैं । ओडिसा की टीम पेड़ हटाने में लगी हुई हैं। जल्द मार्ग बहाल हो जाएगा। कुम्हाररास में आये तूफान में तबाह हुए घरों का सर्वे करते हुए सुकमा नगरपालिका राजू साहू  साथ में सुकमा पटवारी  बच्चा कोरी एवं प्रशांत मौजूद रहे।


No comments