मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।पुलिस ने घर से शराब बेच...
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।पुलिस ने घर से शराब बेच रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही घर में रखी हुई अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। SP कोरिया ने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एडिशनल SP के मार्गदर्शन में चौकी पोंड़ी की एक टीम देहात रवाना हुई थी। टीम पोंड़ी बस स्टैंड के पास पहुंची। वहां मुखबिर से सूचना मिली कि पोंड़ी निवासी शंकर सिंह अपने घर में अंग्रेजी शराब बेच रहा है। पुलिस की टीम मुखबिर की बताई जगह पर रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के घर घेराबंदी कर दी। आरोपी शंकर सिंह अपने घर पर मौजूद था। आरोपी घर से शराब की बिक्री करने से इनकार करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी शंकर सिंह ने अंग्रेजी शराब घर में रखकर बेचना कबूल किया। आरोपी ने शराब को घर पर सफेद रंग के झोले में बांधकर रखा था। सफेद रंग के झोले की तलाशी ली गई। पुलिस ने 9 लीटर 360 ML अंग्रेजी शराब जब्त की है।
No comments