Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बीस हजार पौधों का होगा रोपण

  भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को सीएसआर...

 

भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को सीएसआर के अंतर्गत, नंदिनी खदान क्षेत्र में 20,000 पौधों के रोपण हेतु एमओयू साइन किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक प्रभारी लाइम स्टोन एवं उपकरण योजना कैलाश मल्होत्रा तथा वन विकास निगम की ओर से अनुविभागीय अधिकारी होम लाल साहू द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर चिन्हांकित क्षेत्र में नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम दोनों के सहयोग से इस वृक्षारोपण के औपचारिक शुभारंभ के तौर पर, नंदिनी खदान क्षेत्र में 25 पौधों का रोपण किया गया। विभाग द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत चार वर्षों तक इन रोपित पौधों का रखरखाव एवं देखभाल की जाएगी।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक नंदिनी माइंस सुधाकर जाम्बुलकर, उप महाप्रबंधक नंदिनी माइंस ओमान टेटे, उप महाप्रबंधक नंदिनी माइंस बीरेंद्र कुमार, उप प्रबंधक नंदिनी माइंस शशि भूषण प्रसाद, उप प्रबंधक सीएसआर  कमला कांत वर्मा आदि उपस्थित थे।


No comments