बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के संस्थानों में फायर सेफ्टी संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने अपर कलेक्टर चंद...
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के संस्थानों में फायर सेफ्टी संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने जिला मुख्यालय के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। कौशिक ने जिला मुख्यालय बालोद उम्मीद हॉस्पिटल, सुमित बाजार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, फटाखा दुकान, राइस मिल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाॅ फायर सेफ्टी संबंधी व्यवस्थाओं अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली। अपर कलेक्टर ने जिन संस्थानों में फायर सेफ्टी संबंधी व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर उन कमियों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश संचालकों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बालोद दीपिका देहारी सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments