Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय : विष्णुदेव साय

  रायपुर । भाजपा द्वारा देश भर में सक्षम आदिवासी नेतृत्व प्रदान करने की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने झारखंड के...

 

रायपुर । भाजपा द्वारा देश भर में सक्षम आदिवासी नेतृत्व प्रदान करने की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हालिया बयानबाजी की कड़ी निंदा की है। सीएम साय ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से आदिवासी समुदाय को सशक्त और प्रतिनिधित्व दिया है, वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, "हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप न केवल निंदनीय है, बल्कि यह देश भर के आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान भी है। सोरेन परिवार ने जीवन भर अपने कृत्यों से आदिवासी समाज को बदनाम किया है, जो कि अत्यंत निंदनीय है।"

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि सोरेन और उनकी पार्टी ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपनी तिजोरी भरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता सोरेन को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा, "यही कारण है कि अब वे समाज के प्रति अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। सोरेन परिवार का रिश्वत कांड अभी तक जनता भूली नहीं है।"

मुख्यमंत्री साय ने हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा, "हेमंत सोरेन को यह समझ लेना चाहिए कि महज जमानत मिल जाना अपराध मुक्ति का सर्टिफिकेट नहीं होता है। अंतिम फैसला अभी बाकी है।"

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आदिवासियों, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और युवाओं के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से इंडी गठबंधन घबराया हुआ है। इसी कारण सोरेन जैसे नेताओं द्वारा इस प्रकार की बयानबाजी हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, "समाज को अपमानित करने वाले किसी भी बयान को जनता सहन नहीं करेगी और इसका माकूल जवाब देगी।"

इस बयान के साथ मुख्यमंत्री साय ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा का उद्देश्य आदिवासी समाज को सशक्त और उनके हितों की रक्षा करना है, और वे ऐसे किसी भी बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो समाज को अपमानित करता हो।

No comments