Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मतगणना कर्मचारियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन

  बलौदाबाजार। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत हुए मतदान के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई है। आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष ...

 

बलौदाबाजार। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत हुए मतदान के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई है। आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान एवं गणना पर्यवेक्षक अविनाश जे की मौजूदगी में मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का दूसरा रेण्डमाइजेशन पूरा हुआ। जिसमें अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा का एलॉटमेंट किया गया है।

दो विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 14-14 टेबल एवं विधानसभा क्षेत्र कसडोल के लिए 21 टेबल लगाए गए है जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर शामिल है। इसके कल सुबह ही तीसरा रेण्डमाईजेशन के बाद कार्मिकों को गणना टेबल आबंटित होगी। कलेक्टर ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन में 120 प्रतिशत कार्मिकों को लेकर आवश्यक कार्मिकों का चयन किया था।

द्वितीय रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से इन कार्मिकों को आज विधानसभा एलॉट किया गया इसके साथ ही मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हैं।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भूपेंद्र अग्रवाल,अमित गुप्ता,नितिन तिवारी, एनआईसी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एस एन प्रधान,जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी प्रोग्रामर ओंकार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments