गरियाबंद। जिले के देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में गरियाबंद सीएमएचओ ने संबं...
गरियाबंद। जिले के देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में गरियाबंद सीएमएचओ ने संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। घटना 25 जून की है।
यह पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग है। यहां पर डॉ. जितेंद्र कुमार भारतद्वाज ने बिना ब्लड प्रेशर जांच किए ओपीडी पर्ची में बीपी का प्रतिशत लिख दिया। मरीज के सवाल खड़े करने पर डॉक्टर ने गाली-गलोच भी की। इस घटना के बाद मरीज के साथ बड़ी संख्या में माली समाज के लोग अस्पताल पहुंचे गए हैं। सभी लोगों ने डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की।
इस मामले के प्रकाश में आते ही गरियाबंद सीएमएचओ ने डॉ. जितेंद्र कुमार भारतद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब माँगा है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
No comments