नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को जब बाजार ओपन हुए तो ये ऑलटाइम हाई ...
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को जब बाजार ओपन हुए तो ये ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार की शुरुआत शानदार हुई. सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई के साथ शुरू हुआ और ये 77,235 के नई ऐतिहासिक लेवल पर ओपन हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी पहली बार 23,570 अंक पर खुला. निफ्टी का ये रिकॉर्ड ओपनिंग लेवल होने के साथ ये लाइफटाइम हाई भी है. इस तरह निफ्टी पहली बार 23,500 के अंक को पार कर गया.
सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल
मंगलवार सुबह सवा नौ बजे बीएसई का सेंसेक्स 242.54 अंकों यानी 0.32 फीसदी उछाल के साथ 77,235.31 के लेवल पर खुला. वहीं दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी में 105.20 अंक यानी 0.45 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद ये चढक़र 23,570.80 के लेवल पर पहुंच गया.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा
वहीं बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है. ये पहली बार 437.22 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया. जो अब तक का सबसे हाई रिकॉर्ड है. अगर इसे अमेरिकी डॉलर से आंकें तो ये 5.23 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. बता दें कि बीएसई में इस समय 3419 शेयरों में कारोबार होता है. जिसमें से 2106 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं 1168 शेयरों में गिरावट का रुख जारी है. वहीं 145 शेयर ऐसे हैं जिनमें आज किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं 194 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 67 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है.
No comments