रायपुर। राजधानी रायपुर में करीब 15 साल पहले लगाए गए 5 दैत्याकार यूनिपोल सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो चुके हैं। पूरा स्ट्रक्चर जंग लगने के क...
रायपुर। राजधानी रायपुर में करीब 15 साल पहले लगाए गए 5 दैत्याकार यूनिपोल सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो चुके हैं। पूरा स्ट्रक्चर जंग लगने के कारण सड़ने लगा है। कई हिस्से ज्यादा कमजोर हो चुक हैं। ऐसे में तेज अंधड़ और बारिश में इनके गिरने का खतरा है। यूनिपोल की मजबूती जांचने के बाद निगम ने सभी पुराने यूनिपोल हटाने के आदेश दे दिए हैं
पिछले महीने नागपुर में बड़े हादसे के बाद खतरे को देखते हुए भगत सिंह चौक के जर्जर हो चुके यूनिपोल्स को में हटा दिया गया था। इसके बाद बाकी बचे पांच यूनिपोल को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम ने इन यूनिपोल को हटाने और उनकी जगह पर नए यूनिपोल लगाने के लिए प्राइवेट एजेंसियों का भी चयन कर लिया है।
सोमवार को अनुपम गार्डन के पास लगे यूनिपोल को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। काफी बड़ा स्ट्रक्चर होने के कारण एक यूनिपोल को हटाने में करीब सप्ताहभर का वक्त लगेगा। निगम अफसरों का दावा है कि इस महीने तक सभी को रोड से हटा दिया जाएगा। उसके स्थान पर नए यूनिपोल लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा।
No comments