Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ट्रेन की पटरी पर लेटकर आत्महत्या की कोशिश, डायल- 112 की टीम ने बचाई जान

बिलासपुर। मस्तूरी 112 टीम को ईवेंट प्राप्त हुआ कि जितेंद्र सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी मोपका बिलासपुर पारिवारिक विवाद के कारण जयरामनगर रेलवे ट्...

बिलासपुर। मस्तूरी 112 टीम को ईवेंट प्राप्त हुआ कि जितेंद्र सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी मोपका बिलासपुर पारिवारिक विवाद के कारण जयरामनगर रेलवे ट्रैक के पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर रहा हैं सूचना प्राप्त होने पर मस्तूरी 112 टीम इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंची देखा तो ट्रेन सामने से आ रही थी और व्यक्ति पटरी पर लेटा हुआ था । टीम द्वारा तत्काल दौड़ कर युवक को ट्रेन आने के पूर्व ही सुरक्षित बचा लिया गया। 112 वाहन में बैठाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया एवं भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम ना उठाने की सलाह देते हुए शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइस दी गई । 112 टीम की इस सराहनीय कार्य पर युवक के परिजन द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं मस्तूरी डायल 112 के आरक्षक 227 दिनेश यादव एवं चालक आनंद जोशी को धन्यवाद किया। 

No comments