Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ओडिशा की टीम ने किया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका गतिविधि का अवलोकन

  दुर्ग  । ओडिशा रूरल डेव्हलमेट एण्ड मार्केटिंग सोसायटी के जितेन्द्र कुमार बिसवाल (डाय.सी.ई.ओं), संजीव कुमार मोहन्ती (डाय.सी.ई.ओ.) द्वारा जि...

 

दुर्ग  । ओडिशा रूरल डेव्हलमेट एण्ड मार्केटिंग सोसायटी के जितेन्द्र कुमार बिसवाल (डाय.सी.ई.ओं), संजीव कुमार मोहन्ती (डाय.सी.ई.ओ.) द्वारा जिला दुर्ग के ग्राम पचायत सांकरा, फुंडा एवं चंदखुरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंधित आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया गया एवं संचालित कार्यों की सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एसआरएलएम से सत्यप्रकाश तिवारी एवं राजन सोनी उपस्थित थे। संचालित गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण जिला पंचायत दुर्ग एसआरएलएम के सहायक परियोजना अधिकारी स्वप्निल ध्रुव द्वारा किया गया।

निरीक्षण दल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित कार्यक्रम ब्लाक पाटन के ग्राम पंचायत सांकरा में रंगोली, गुलाल एवं पूजन सामग्री निर्माण का अवलोकन कर प्रशंसा किया गया। वही ग्राम पंचायत फुण्डा के तेल युनिट, ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में हेचरी युनिट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्व-सहायता समूह से चर्चा कर आजीविका मिशन कार्यो का सराहना भी किया। ग्राम पंचायतों में आजाविका मिशन के तहत मिल्क प्रोडनशन नमकीन मिठाई, पनीर निर्माण, घी, लस्सी गोवा, मावा, रबड़ी दूध का पैकेजिंग उत्पादन हो रहा है।

No comments