रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, रायपुर रेल मंडल के जिला आयुक्त अवधेश कुमार त्रिवेदी (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) ...
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, रायपुर रेल मंडल के जिला आयुक्त अवधेश कुमार त्रिवेदी (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) के मार्गदर्शन में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रायपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर निशुल्क शीतल पेयजल के लिए व्यवस्था गई है।
इसी कड़ी में डब्लूआरएस रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल भारत स्काउट एवं गाइड नेहा नायक, कुंडॉली लीडर कविता नाग, दीक्षा बघेल सुदीप्ति 17 मई से यत्रियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने शीतल जल पिला रहे हैं। सेवा के नाम से मशहूर स्काउट-गाइड के विद्यार्थी बढ़ती गर्मी के मौसम में यात्रियों को शीतल जल पिला कर गर्मी से राहत दिलाने में महती भूमिका निभा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में स्काउट गाइड दलों के प्रशिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित होकर सहयोग कर रहे हैं, यह सेवा पूरे ग्रीष्मकाल तक जारी रहेगा।
No comments