Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुकमा में मुठभेड़ : रुक-रूककर हुई गोलीबारी, सर्चिंग जारी

  सुकमा । जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं और 2 से 3 बार रुक-रु...

 

सुकमा । जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं और 2 से 3 बार रुक-रुक कर फायरिंग हुई है। फिलहाल घटना स्थल की सर्चिंग जारी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, जवानों को सूचना मिली थी कि रायगुड़म इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जहां जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायर खोल दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। फिलहाल इलाके में जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं और सर्चिंग जारी है।


No comments