रायपुर । दवा कूरियर फर्म हेल्थ पोटली के लाखों रूपए को गबन करने वाला कैशियर गिरफ्तार कर लिया गया है। गबन के बाद वह वर्ष 2022 से फरार था। ...
रायपुर । दवा कूरियर फर्म हेल्थ पोटली के लाखों रूपए को गबन करने वाला कैशियर गिरफ्तार कर लिया गया है। गबन के बाद वह वर्ष 2022 से फरार था। सिस्टम टू साल्युशन प्रा.लि. के नाम से रजिस्टर्ड फर्म हेल्थ पोटली के नाम से ग्राहकों को 15-25 फीसदी डिस्काउंट पर दवा सप्लाई करती है । यह फर्म एक औद्योगिक समूह द्वारा नो प्राफिट नो लॉस पर संचालित की जा रही है।
फर्म के चीफ आपरेटिंग आफिसर अंकुर कांत सिंघल ने वर्ष 2022 में थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पंडरी बस स्टैण्ड स्थित आफिस कम स्टोर से दवाईयों की डिलिवरी का काम करती है। कंपनी में जुलाई 21 से केशियर के पद पर दिलीप चौहान 33 निवासी भनपुरी रायपुर कार्यरत रहा।
वह मूलत: बिलाईगढ़ सारंगढ़ का निवासी है। जो 18 फरवरी 22 से बिना बताए डयूटी पर नहीं आ रहा था, मोबाइल बंद कर दिया था तथा किराए के मकान पर भी नहीं रहता था। कैशियर दिलीप चौहान ने 1 से 18 फरवरी 22 के मध्य हिसाब-किताब में गडबडी कर लगभग 3.50 लाख रूपये का गबन किया। देवेन्द्र नगर पुलिस धारा 409 भादवि. दर्ज कर तलाश कर रही थी। उसके बरमकेला रायगढ़ में होने की सूचना पर देवेंद्र नगर पुलिस टीम ने पहले उसके एक साथी को बिलासपुर से पकड़ा और उसके जरिए दिलीप को गिरफ्तार कर रायपुर लाया। दिलीप को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
No comments