रायगढ़। खरसिया में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। भदरीपाली में अवैध शराब बनाने की सूचना पर रेड कार्रवाई...
रायगढ़। खरसिया में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। भदरीपाली में अवैध शराब बनाने की सूचना पर रेड कार्रवाई की। मौके पर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब, शराब बिक्री रकम और शराब बनाने के बर्तनों को जब्त किया गया।
आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना खरसिया और चौकी खरसिया की टीम द्वारा खरसिया टाउन के शराब भट्टी के पास संचालित 06 अवैध चकना दुकान के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च) की कार्रवाई की गई। वहीं आम रास्ते में शराब सेवन कर रहे 14 नशाखोरों पर खरसिया पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 36(च)(1) के तहत कार्रवाई किया गया है।
इसी कड़ी में बुधवार की सुबह भोर में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भदरीपाली में प्रायमरी स्कूल के पीछे भदरीपाली का भेषज कुमार डनसेना एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर अवैध भठ्ठी लगाकर महुआ शराब बनाकर बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर व हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई किया गया। पुलिस टीम ने मौके में घेराबंदी कर आरोपी भेषज कुमार डनसेना (32) व उसके साथी आरोपी पंचराम केंवट (58) को चुल्हा (भठ्ठी) बनाकर महुआ शराब बेचते पकड़े। दोनों आरोपियों से 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000, शराब बिक्री रकम 1150, 04 छोटे-बड़े सिल्वर बर्तनों की जब्ती की गई है। आरोपियों के कृत्य पर थाना खरसिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
No comments