Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Monday, January 13

Pages

बड़ी ख़बर
latest

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्यूएएस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

  सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्...

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में जिले के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों, ग्रामीण चिकित्सा सहायकों, स्टॉफ नर्स, सीएचओ एवं आरएचओ का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के स्थानीय कार्यालय में कार्यरत डॉ राजेश मिश्रा मूल्यांकनकर्ता के द्वारा प्रशिक्षण दी गई। मूल्यांकन के प्रथम चरण में जो कमियां पाई गई थी उन्हें 31 मई 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के मूल्यांकन चेक लिस्ट का विस्तृत प्रशिक्षण देकर चेक लिस्ट अनुसार तैयारी करने, समस्त रिकॉर्ड अप टू डेट रखने के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि एनक्यूएएस स्वास्थ्य केंद्रों के गुणवत्ता का राष्ट्रीय मानक है । जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्र जिला स्तरीय मूल्यांकन के द्वारा 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए नामित हुए हैं । अच्छे परिणाम के प्रत्याशा में आज राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई ।

राज्य टीम के प्रथम भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा, गोपालपुर और उप स्वास्थ्य केंद्र बेलादूला की प्रशंसा की गई  । 20 जून से पूर्व होने वाली राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं । हमारी प्राथमिकता जिले के ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों को एन क्यू ए एस सर्टिफिकेशन कराना है।  प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार, के पी गोस्वामी जिला सलाहकार एन क्यू ए एस, प्रतिभागी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित थे।

No comments