Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

खनिज टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

  गरियाबंद । अपर कलेक्टर अरविंद पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खनिज विभाग से स...

 

गरियाबंद । अपर कलेक्टर अरविंद पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खनिज विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में टास्क फोर्स में शामिल राजस्व विभाग, खनिज, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में अपर कलेक्टर पांडे ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागों द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चिन्हांकित संवेदनशील क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध उत्खनन पाए जाने पर तत्काल प्रकरण बनाते हुए मशीन, वाहन जप्त की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यवाही का प्रतिवेदन भी नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने कहा की संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज के अवैध उत्खनन के संभावित मार्गों को ब्लॉक किया जाए। जिससे मशीनों एवं वाहन का आवागमन न हो सके। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने संबंधित क्षेत्रों में सक्रियता पूर्वक निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही खनिज अधिकारी को सतर्क रहकर लगातार निरीक्षण करते हुए अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगरानी बरतने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने खनिज परिवहन में ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देशित किया।

No comments