Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मतगणना पर्यवेक्षक और सहायकों को ईवीएम से मतगणना का दिया गया प्रशिक्षण

  महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य में ईवीएम से मतगणना करने के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक द्वारा मतगणना पर्यव...

 

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य में ईवीएम से मतगणना करने के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक द्वारा मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों की नियुक्ति की गई है। जिन्हें जिला मुख्यालय में दो दिनों तक कुल तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी और सावधानीपूर्वक किया जाने वाला कार्य है। मतगणना कार्य में थोड़ी सी भी चूक नहीं होनी चाहिए इसके लिए यह जरूरी है कि आप सहज और सजग होकर अपना कार्य करें।

जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से लेकर 21 राउंड में मतगणना होगी। प्रत्येक राउंड में मतगणना टेबल पर संबंधित मतदान केंद्र का केवल कंट्रोल यूनिट लाया जाएगा। जिसके साथ मतपत्र लेखा 17 सी की मूल प्रति भी रहेगी। मतगणना प्रारंभ करने से पहले एड्रेस टैग, हरीपत्र मुद्रा आदि की जांच करने के बाद कंट्रोल यूनिट का स्विच ऑन किया जाएगा तथा टोटल बटन दबाकर डाले गए मतों की संख्या देखी जाएगी। इसके पश्चात पेपर सील तथा रिजल्ट सेक्शन के एड्रेस टैग को काटकर रिजल्ट बटन को दबाया जाएगा। इससे मशीन के डिस्प्ले सेक्शन में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मतों की संख्या क्रम से प्रदर्शित होने लगेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य पूर्ण रूप से पारदर्शिता पूर्वक किया जाने वाला कार्य है अतः डिस्प्ले सेक्शन में दिखाई दे रहे परिणाम को टेबल में तैनात मतगणना अभिकर्ताओं को भी दिखाया जाएगा। इस परिणाम को मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा मतपत्र लेखा 17 सी के भाग दो में सावधानी पूर्वक लिखा जाएगा जिसमें अभिकर्ताओं का हस्ताक्षर भी कराना होगा।

No comments