Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रेप का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को नवा रायपुर से ओडिशा ले गया था

  रायपुर। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लडक़ी को अपने कब्जे में रख दुष्कर्म करने वाले कोंडागांव के युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध थान...

 

रायपुर। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लडक़ी को अपने कब्जे में रख दुष्कर्म करने वाले कोंडागांव के युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन में  धारा 363,366,376(2)(ढ) भादवि. एवं 5 (ठ), 6 पास्को एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई है। नाबालिग की मां ने पिछले महीने रिपोर्ट दर्ज करायी थी  कि इसकी नाबालिग लडक़ी घर से नया रायपुर घुमने जा रही हूं कहकर निकली है जो  तक वापस नही आई है।

इस पर  गुमशुदा  की पतासाजी करते हुए नाबालिग लडक़ी को आरोपी नरेश जगत के कब्जे से बरामद किया गया।  लडक़ी से पूछताछ करने पर  नरेश जगत ने  उसे  शादी का प्रलोभन दिया था। उसके बाद से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा।  इस पर नरेश जगत 24 साल पता डीएनके कालोनी ग्राउंड के पीछे,  कोण्डागांव को गिरफ्तार  किया गया । नरेश ,लडक़ी को लेकर पहले ओडिशा भागा और फिर कोंडागांव पहुंचा। इसकी सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस की टीम दोनो को वहां से पकड़ लाई।

इधर खरोरा पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर अज्ञात स्थल पर ले जाने का मामला दर्ज किया है। विधानसभा थाने में एक 17 वर्षीय लडक़े के गुम होने का मामला दर्ज किया गया है।

No comments