महासमुंद। बस का इंतजार कर रहे तीन गांजा तस्करों को एनएच-53 रोड रेहटीखोल में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा । सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोड़...
महासमुंद। बस का इंतजार कर रहे तीन गांजा तस्करों को एनएच-53 रोड रेहटीखोल में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा । सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोड़ा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीते 27 मई को मुखबिर सूचना पर बस का इंतजार कर रहे तीन व्यक्तियों को एनएच-53 रोड रेहटीखोल में घेराबंदी कर पकड़ा है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने पास रखे तीन बैग में गांजा रखकर सोनपुर ओडिशा से छतरपुर मध्यप्रदेश खपाने ले जा रहे हैं।
आरोपियों ने अपना नाम यादवेन्द्र सिंह यादव, सचिन यादव, छोटू यादव सभी निवासी मध्यप्रदेश बताया। आरोपियों के कब्जे की तीनों बैग की तलाशी लेने पर बैग अंदर खाखी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 14 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त संदेहियों को गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया। किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं करने पर उनके कब्जे से कुल 14 किलोग्राम गांजा कीमती 2 लाख 10 हजार रुपए जब्त कर थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्रवाई की गी। यह सम्पूर्ण कार्रवाई महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।
No comments