बिलासपुर । दिल्ली से बिलासपुर के लिए उड़ान भरने वाली अलायंस एयर की फ्लाईट में यात्रियों का लगेज ही नहीं भरा गया, जिसके चलते उनका सामान दिल्ली...
बिलासपुर । दिल्ली से बिलासपुर के लिए उड़ान भरने वाली अलायंस एयर की फ्लाईट में यात्रियों का लगेज ही नहीं भरा गया, जिसके चलते उनका सामान दिल्ली एयरपोर्ट में ही छूट गया। फ्लाईट के बिलासपुर पहुंचने पर लगेज नहीं मिलने से परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद अलायंस एयर कंपनी ने दूसरे दिन यानी की बुधवार को यात्रियों को लगेज देने की बात कही। इससे यात्री परेशान रहते होते रहे।
दरअसल, मंगलवार को अलायंस एयर कंपनी की फ्लाईट में बिलासपुर के लिए 66 यात्री सवार हुए। सभी यात्री अपना बोर्डिंग पास बनवा कर लगेज बनवाया और एयरपोर्ट में चेक इन किया। इसके बाद फ्लाईट अपने तय समय पर उड़ान भरी और शाम को बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच गई।
बिलासपुर एयरपोर्ट में उतरने के बाद सभी यात्री अपने-अपने सामान के लिए इंतजार करते रहे। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका लगेज दिल्ली में ही छूट गया है। इतना सुनते ही यात्री भड़क गए और जमकर हंगामा मचाने लगे। दरअसल, लगेज में कई यात्रियों का जरूरी सामान था, जो नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। इसके चलते यात्री नाराज हो गए।
इस दौरान अलायंस एयर कंपनी की ओर से कहा गया कि सुरक्षागत कारणों से उनका लगेज नहीं चढ़ाया गया था। भीषण गर्मी में फ्लाईट की उड़ान भरने में दिक्कत हो सकती थी, जिसके कारण लगेज को छोड़ना पड़ा। ऐसे में कंपनी ने यात्रियों को अपना लगेज लेने के लिए बुधवार को बुलाया। यह जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में नाराजगी और बढ़ गई। क्योंकि, फ्लाईट में अंबिकापुर, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा के भी यात्री थे, जिन्हें अपना सामान लेने के लिए दोबारा बिलासपुर आना पड़ेगा।
No comments