कोरबा। बालको क्षेत्र में बाइक चोर गिरफ्तार किए गए है। विरेन्द्र कुमार खुंटे निवासी अम्बेडकर चौक के पास भदरापारा बालको ने रिपोर्ट दर्ज कराई...
कोरबा। बालको क्षेत्र में बाइक चोर गिरफ्तार किए गए है। विरेन्द्र कुमार खुंटे निवासी अम्बेडकर चौक के पास भदरापारा बालको ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बालको कंपनी के अंतर्गत ठेका कंपनी LNT में हेल्फर के पद पर काम करता है कि 21 अप्रैल को वह अपने मोटर सायकल को बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में सुबह रखकर प्लांट अंदर ड्यूटी करने चला गया तथा ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 06:20 बजे आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं थी। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीमा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में थाना बालकोनगर में चोरो की धर पकड़ के लिए विशेष टीम तैयार की गई। 15.05.2024 एवं 16.05.2024 के दरम्यानी रात पेट्रोलिंग गस्त के दौरान उक्त चोरी गये मोटर सायकिल में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर आकाश भिंगराज बताया। उसके साथ एक अन्य मोटर सायकल प्लेटिना में राकेश बघेल उर्फ रक्का नाम का लडका मिला जिसने उक्त गाडियों के संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे सके तथा उक्त गाडियों के काजगात भी उनके पास नहीं थे, जो उक्त दोनों को तलब कर थाना लाया गया जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर 03 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी को अलग अलग तारीखों में चोरी करना स्वीकार किया। उनके पास से 03 मो.सा. एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया एवं दोनो आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
No comments