रायपुर। राजधानी में आमानाका थाना इलाके के सरोना के नामले में मिली लाश के मामलें में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। विवरण इस प्रकार है कि दिन...
रायपुर। राजधानी में आमानाका थाना इलाके के सरोना के नामले में मिली लाश के मामलें में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 24.05.24 को जे पी गार्डन टाटीबंध के पास नाला मे अज्ञात पुरूष के शव मिलने की सुचना सुचक श्याम साहु पिता इन्द्रजीत साहु उम्र 35 साल निवासी टाटीबंध बस्ती रायपुर के द्वारा दिये जाने पर थाना आमानाका मे मर्ग क्रमाक 36/24 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच के दौरान मृतक की पहचान कल्याण यादव उर्फ लल्लु पिता फलदीन यादव उम्र 51 साल निवासी कुशालपुर गोवर्धन चौक रायपुर का हुआ मर्ग जांच दौरान मृतक के शव का पी एम कराया गया।
डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट मे मृतक के सर मे अघात / चोट आने से मृत्यु होना लेख किये जाने पर उसकी हत्या करना पाये जाने से अज्ञात के खिलाफ धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा (भा पु से) के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना के दौरान पूछताछ पर मृतक का उनकी पत्नि व ससुराल वालो के साथ झगडा विवाद होने तथा पत्नी से अलग रहने की बात प्रकाश मे आया।
No comments