धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने बीते द...
धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने बीते दिन कुरूद विधानसभा क्षेत्र के भाठागांव, बिरेझर, मरौद स्थित मतदान केन्द्र और तहसील कार्यलय में सुविधा केन्द्रों सहित जांच नाका का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, मतदाता गाईड बोर्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सुविधा केन्द्र में कर रहे मतदान की जानकारी ली। साथ ही बिरेझर के जांच नाका में वाहनों के जांच का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर लाइजनिंग अधिकारी सनत कुमार साहू, बी के महेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments