कोण्डागांव। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए म...
कोण्डागांव। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कराया जाएगा। जिसके लिए कोण्डागांव जिले के कांकेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशकाल विधानसभा क्षेत्र हेतु मतदान दलों को रवाना करने के उपरांत कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के संग केशकाल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बैजनपुरी एवं सरगीपाल में बनाये गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां कलेक्टर ने सरगीपाल में बनाये गए संगवारी मतदान केंद्र में पहुंच व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए महिला मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए सभी को सफलतापूर्वक मतदान के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी का प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर मतदान दलों की महिला अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक बताया कि वे बहुत उत्साहित हैं कि वे इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन पा रहीं है और उनकी पूरी टीम ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
कलेक्टर एवं एसपी ने पूर्व माध्यमिक शाला बैजनपुरी के मतदान केंद्र पहुंच अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मतदान दलों को मतदान दिवस पर सतर्कतापूर्वक कार्य करने हेतु निर्देश दिए एवं सफल कार्य निष्पादन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। ज्ञात हो कि कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र केशकाल के 290 मतदान केंद्रों में मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा।
No comments