Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जनता कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगी, करारा जवाब देगी : नितिन नबीन

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा प्रधानमंत्री के ऊपर अभद्र बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि जनता माफ नही करेगी,कर...

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा प्रधानमंत्री के ऊपर अभद्र बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि जनता माफ नही करेगी,करारा जवाब देगी। देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने का, उन्हे गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां मोदी को दी हैं, जनता ने उसे गहना बनाकर कांग्रेस को सबक सिखाया है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का प्रधानमंत्री के लिए दिया गया बयान, हिंसक है, भड़काऊ है, उग्र है। देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने वाला बयान है। जनता अपनी प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस को सबक सिखायेगी।


No comments