Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने की निर्वाचन संबंधित तैयारियों की समीक्षा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से संबंधित तैया...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होनें सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने प्रभार के रूट चार्टों का अवलोकन कर सत्यापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मतदान प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान दलों का गठन एवं रेण्डमाईजेशन की तैयारी, ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग, निर्वाचन सामग्री, कंट्रोल रूम, शिकायत शाखा, टेलीफोन-इंटरनेट की व्यवस्था, चुनाव प्रेक्षक के लिए लाईजिंग आफिसर के दायित्व आदि की समीक्षा की और संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित विभागीय कार्यो के निराकरण के भी निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दूलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर प्रफूल्ल रजक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।


No comments