Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सरकारी अस्पताल में चोरी, सोलर पंप का पैनल ले उड़े चोर

  कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा की कमान कामथेन नामक कंपनी ने संभाल लिया है, लेकिन व्यवस्था में अभी भी सुधार नहीं है। सुरक्षा...

 

कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा की कमान कामथेन नामक कंपनी ने संभाल लिया है, लेकिन व्यवस्था में अभी भी सुधार नहीं है। सुरक्षा की लचर व्यवस्था के कारण परिसर में प्रसव वार्ड के पीछे पानी की व्यवस्था के लिए लगाए गए सोलर ऊर्जा से चलने वाली पंप के पैनल की चोरी हो गई है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज ने सुरक्षा एजेंसी को नोटिस भेजा है। दरअसल, होली के बाद गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भीषण गर्मी के बीच इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को ठंडा और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने जगह-जगह वाटर कूलर लगाए हैं। वहीं अस्पताल परिसर में बीते साल सोलर प्लेट से चलने वाली सबमर्सिबल पंप लगाए गए थे। इसके लिए बकायदा दो पानी के टंकी लगाए गए थे, जिसका उपयोग परिजन निस्तारी के लिए करते थे। अस्पताल परिसर में कुछ लोगों के द्वारा पानी का दुरुपयोग किया जा रहा था, जिसे देखते हुए प्रबंधन ने पंप को बंद करा दिया था। इसके पैनल स्टोर रूप में रखे गए थे।


No comments