कोण्डागांव । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ0 जे ग...
कोण्डागांव । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ0 जे गणेशन ने सोमवार को स्थानीय शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय परिसर में बनाये गए ईव्हीएम स्ट्रांग रूम तथा मतदान समाग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सर्वप्रथम मतदान हेतु मतदान दलों को मतदान समाग्री वितरण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मतदान दलों के लिए आधारभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए ईव्हीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए मतदान समाग्री वितरण हेतु की गई सभी तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने उन्हें जिला प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराया वहीं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान दलों की सुरक्षा तथा दलों के सुरक्षित आवागमन हेतु व्यवस्थाओं की उन्हें जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, एसडीएम कोण्डगांव निकिता मरकाम, तहसीलदार मनोज रावटे एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments