राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता बुधवार को वार्ड नं. 18 और 19 के ममता नगर व वर्धमान नगर एवं 18 एकड़ क्षेत्र में साफ-सफाई व निर्माण...
राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता बुधवार को वार्ड नं. 18 और 19 के ममता नगर व वर्धमान नगर एवं 18 एकड़ क्षेत्र में साफ-सफाई व निर्माण कार्य का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त गुप्ता 18 एकड़ एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर सेंटर में साफ -सफाई तथा अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से कहा कि घर में ही कचरा पृथक करने लोगों को समझाइश दें एवं शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें। उन्होंने पूनम कॉलोनी व ममता नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देख सफाई कर्मियों से चर्चा कर हाजिरी रजिस्टर चेक किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कार्य करने, सडक़ों व गलियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिए।
आयुक्त गुप्ता विकास कार्यों के निरीक्षण में वार्ड नं. 18 के ममता नगर गली, थीला सीजन स्कूल गली मेें डामरीकरण, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत नाली निर्माण के अलावा वार्ड नं. 19 हनुमान मंदिर अंबेडकर चौक के पास सामुदायिक भवन व सौंदर्यीकरण कार्य तथा वर्धमान नगर में डामरीकरण, नाली निर्माण, शक्ति नगर में सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण कार्य का जायजा लेकर शेष डामरीकरण एवं अन्य कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा कि सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराएं और बंद कार्य जल्द प्रारंभ कराएं।
निरीक्षण में सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उपअभियंता अशोक देवांगन व अनुप पाण्डे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।
No comments