बालोद। बालोद जैन श्रीसंघ एवं भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति द्वारा 15 से 21 अप्रेल तक बालोद के प्रमुख चौक चौराहे पर शीतल पेय जल, शरबत, मठा आ...
बालोद। बालोद जैन श्रीसंघ एवं भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति द्वारा 15 से 21 अप्रेल तक बालोद के प्रमुख चौक चौराहे पर शीतल पेय जल, शरबत, मठा आदि का वितरण राहगीरों के लिए निशुल्क किया जा रहा हैं। सोमवार को जैन युवा शक्ति के सदस्यों ने बालोद के शहीद वीर नारायण सिंह बस स्टैंड में शरबत वितरण किया।
इस आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने बताया कि भगवान महावीर का जन्म जयंती 21 अप्रेल को मनाई जाएगी इसके पहले प्रतिदिन नगर के प्रमुख चौक चैराहो पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर शीतल पेय का वितरण राहगीरों के लिए किया जा रहा है। इस आयोजन के लाभार्थी परिवार कुशालचन्द अजय विजय पारख परिवार बालोद (लोहारा) की तरफ किया जा रहा है।
आज के आयोजन में समिति के लक्की जैन निशांत नाहर विनोद श्रीश्रीमाल प्रदीप चोरडिया मुकेश भंसाली मांगीलाल ढ़ेलडिया शुभम नाहटा समकित सांखला शुभम श्रीश्रीमाल सम्भव कोठारी विमल विकास रतनबोहरा रजत श्रीश्रीमाल यश सांखला विनीत चोरडिया दिव्य सांखला दर्शन चोरडिया आदि का इस अवसर पर सराहनीय योगदान रहा।
No comments