Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

महिलाओं ने निभाई भागीदारी, बलौदाबाजार-भाटापारा का नाम फिर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए हैं. इसी कड़ी में जिल...

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए हैं. इसी कड़ी में जिले की महिलाओं ने लगभग दो लाख एक हजार पोस्ट कार्ड लिखकर बलौदाबाजार-भाटापारा का नाम पुनः गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. कलेक्टर केएल चौहान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में जागरूकता को लेकर जिले को दूसरी बार अवार्ड मिला है. इसके पहले टेक्टर रैली का आयोजन हुआ था, जिसमें कलेक्टर के नेतृत्व में 25 किमी तक 51 ट्रैक्टरों में ग्रामीण किसान महिलाएं स्काऊट गाइड के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली थी, जिस पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था. जिसके बाद जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में महिलाओं ने दो लाख एक हजार पोस्टकार्ड लिखकर मतदान करने अपील की, जिसकी वजह से जिले को पुरुस्कार हासिल हुआ है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की राज्य प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बलौदाबाजार पहुंच महिलाओं के द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड का अवलोकन किया, और सही पाए जाने के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर केएल चौहान को पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया.


No comments