रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने देवेंद्र नगर गार्डन,डीडी नगर गार्डन, संकल्प वाटिका एवं उत्तम वाटिका का निरीक्षण कर कार्यों का...
रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने देवेंद्र नगर गार्डन,डीडी नगर गार्डन, संकल्प वाटिका एवं उत्तम वाटिका का निरीक्षण कर कार्यों का लिया जायजा नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक अविनाश मिश्रा के निर्देश पर आज रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न उद्यानों का निरीक्षण भ्रमण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए ताकि यहां रहवासियों के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक और व्यायाम के लिए सुंदर एवं सुसज्जित गार्डन का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। साथ ही आज स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा अमृत मिशन के तहत बन रहे बैरन बाजार टैंक का भी जायजा लिया और यहां पर लोगों के घर तक पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है इसका भी नगर निगम स्मार्ट सिटी की टीम ने देखा और प्रगतिरत कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, डिप्टी मैनेजर संजय अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर अमित मिश्रा,कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा,असिस्टेंट मैनेजर योगेंद्र साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments