Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुँचे प्रेक्षक

  सीहोर।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल न...

 

सीहोर।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रूबल अग्रवाल ने ईवीएम स्ट्रांग रूम, दस्तावेज स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। साथ ही मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था एवं मतगणना स्थल के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने प्रेक्षक को स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

चुनाव प्रेक्षक सुश्री अग्रवाल ने पॉलिटैक्निक कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही सभी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरे देखे और सीसीटीव्ही कैमरों की लाईव रिकॉर्डिंग देखने के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम वितरण व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद राजावत एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


No comments