मोहला। लोकसभा आम निर्वाचन राजनांदगांव, क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर व खुज्जी (आंशिक )के मतदान दलो...
मोहला। लोकसभा आम निर्वाचन राजनांदगांव, क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर व खुज्जी (आंशिक )के मतदान दलों कों आज शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में सामग्री वितरण किया गया। कलेक्टर एस जयवर्धन ने मतदान दलों को वितरित कियें जा रहे सामग्री वितरण का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र में निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने सेक्टर ऑफिसर से तत्काल संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी मतदान दलों को बहुत ही गंभीरता पूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दियें हैं। कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत 237 मतदान केंद्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी अंशिक के अंतर्गत 69 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 01, मतदान दल क्रमांक 02, एवं मतदान दल क्रमांक 03 नियुक्त किया गया है। साथ ही सुरक्षा कर्मी नियुक्त किया गया है। सभी मतदान दलों को मतदान केंद्र में उपयोग में आने वाले सामग्री वितरण किया गया है। सामग्री प्राप्ती के उपरांत मतदान दल द्वारा अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रूट अनुसार रवाना हुयें। सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर, मतदान कार्य सम्पन्न कराएँगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments