रायपुर । चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। देर शाम या रात के वक्त रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर संभ...
रायपुर । चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। देर शाम या रात के वक्त रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा, हालांकि अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। शनिवार को प्रदेश भर में राजनांदगांव सर्वाधिक गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा रहा। शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। दोपहर की तपती धूप के चलते लोग अब हलाकान होने लगे है,तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चलने लगी है। हालांकि मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दो से तीन दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बारिश के आसार है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अंधड़ चलने व बारिश का असर मुख्य रूप से रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग व बस्तर संभाग के क्षेत्रों में होगा तथा देर शाम या रात के वक्त ही मौसम का मिजाज बदलेगा।
No comments