Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सीएम विष्णुदेव साय ने मुढ़िपार में जनसभा को किया संबोधित

  डोंगरगढ़। सीएम विष्णुदेव साय ने मुढ़िपार में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले सीएम साय ने गरियाबंद में जनसभा की जहां कवासी लखमा पर जमकर हमल...

 

डोंगरगढ़। सीएम विष्णुदेव साय ने मुढ़िपार में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले सीएम साय ने गरियाबंद में जनसभा की जहां कवासी लखमा पर जमकर हमला किया और कहा, लखमा का दिमाग ख़राब हो गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में बीजेपी और कांग्रेस के विवादित बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज छत्तीसगढ़ बीजेपी के सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कुत्ते के दुम की तरह बताया गया है जो कभी भी सीधी नहीं होती। Also Read - चायवाले का बेटा प्रधानमंत्री, ये कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं : विष्णुदेव साय Advertisement वहीं भाजपा के इस वीडियो का विरोध करते हुए कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी का चरित्र भी पूछ जैसा ही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आज एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसकी शुरुआत में कहा जा रहा है कि "वो कहावत है न कि कुत्ते की पूछ कभी सीधी नहीं हो सकती कुछ इसी तरह के हालत कांग्रेसी खेमे भी है, लोगों ने इन्हें विधायक, मंत्री और सांसद तक बनाया है लेकिन ये लोग हैं की सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

No comments