अंबिकापुर। अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग...
अंबिकापुर। अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर मोटरसायकल पर परिवहन कर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने डिगमा रोड पर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम मनीष कुमार नागेश अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग में से 5640/- रुपये की शराब जब्त की गई। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया गया।
No comments