Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

करेंट देकर पिता की हत्या

  बिलासपुर। बेटे के पिता को दर्दनाक मौत दे दी… लेकिन उसकी ये करतूत ज्यादा देर तक छिप नहीं सकी और अब पुलिस ने ‘हत्यारे बेटे’ को गिरफ्तार कर ल...

 

बिलासपुर। बेटे के पिता को दर्दनाक मौत दे दी… लेकिन उसकी ये करतूत ज्यादा देर तक छिप नहीं सकी और अब पुलिस ने ‘हत्यारे बेटे’ को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला बिलासपुर का है. आरोप है कि अधेड़ अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था. इसका पता चलते ही बेटे ने करंट लगाकर अपने पिता की हत्या कर दी. अगले दिन सुबह अंतिम संस्कार करने शव को मुक्तिधाम ले गया. इस बीच शव को देखने के बाद उसकी पत्नी व बहन ने संदेह जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी सूरज यादव पिता जगतराम यादव (54 वर्ष) को शराब पीने की लत थी. अधेड़ ने दो शादी भी कर रखी थी. इसके बावजूद वह अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था. बहू ने यह बात अपने पति को बताई. यह सुनते ही पति गुस्से में आग बबूला हो गया. वहीं अपने पिता के घर आने का इंतजार करने लगा. 23 मार्च की रात 8.30 बजे पिता शराब के नशे में अपने घर पहुंचा. अपने कमरे में जाकर सो गया. पिता को गहरी नींद में देखकर बेटे ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. जीआई तार का एक छोर पिता पर लपेटा और दूसरा छोर बिजली बोर्ड में लगा दिया. बटन चालू करते ही पिता करंट लगने से तड़पने लगा. वहीं कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.


No comments