बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व कुटरू थाना की संयुक्त टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान पाता कुटरू के जंगलों...
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व कुटरू थाना की संयुक्त टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान पाता कुटरू के जंगलों से सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के लिए बीजापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को डीआरजी व कुटरू थाना की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन के लिए पाता कुटरू की तरफ निकली हुई थी। अभियान के दौरान पाताकुटरु के जंगलों से एक नक्सल मिलिशिया सदस्य आदी राम निवासी पाताकुटरू थाना कुटरू को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त नक्सली 20 जून 2023 को सहायक आरक्षक संजय बेडजा की हत्या करने की घटना में शामिल था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित हैं। वहीं पकड़े गये उक्त नक्सली के विरुद्ध कुटरू थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित हैं।
No comments