कोण्डागांव । गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय ...
कोण्डागांव । गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के मतदान के लिए 290 मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने बसों एवं वाहनों में मतदान दलों से चर्चा करते हुए सफलतापूर्वक मतदान कार्य के संपादन के लिए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि तहत कोण्डागांव जिले में कांकेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के 290 मतदान केन्द्रों में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। गुरुवार को मतदान दलों को शासकीय शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर संयुक्त कलेक्टर अजय उरांव, एसडीएम फरसगांव अश्वन पुसाम, एसडीएम अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निर्वाचन कार्यों के लगे आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। इसके तहत मतदान सामग्री वितरण केंद्र में भी डाकमत पत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की गयी। यहां डाक मतपत्र से मतदान हेतु आवेदन कर चुके निर्वाचन के दौरान अत्यावश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों ने मतदान किया।
No comments