Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

चारी की 19 बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा। 12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि मोटर सायकल चोर को पकडने में पुलिस को बडी सफलता मिली है...

बेमेतरा। 12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि मोटर सायकल चोर को पकडने में पुलिस को बडी सफलता मिली है. ये गिरफ्तार चोर बेमेतरा सहित कई जिलो की 19 नग मोटर सायकल चोरी किया था. जिसकी कीमती करीबन 12 लाख 35 हजार रूपये हैं. बरामद बाइकों की सूचना गाड़ी मालिकों को दे दी गई है. वही नवागढ पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ा है. 16 नग मवेशी से भरी वाहन पर कार्रवाई कर जब्ती की कार्रवाई की गई है. ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 का अज्ञात चालक एवं अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.

No comments