Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बस और ट्रक में टक्कर, 12 यात्रियों को आई चोट

बलरामपुर। नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग पर अंवराझरिया घाट में बीती रात गढ़वा से रायपुर जा रही रायल बस की सामने से आ रही क्लींकर ...

बलरामपुर। नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग पर अंवराझरिया घाट में बीती रात गढ़वा से रायपुर जा रही रायल बस की सामने से आ रही क्लींकर लोड ट्रक से सीधे टक्कर हो गई। हादसे के बाद घंटों एनएच जाम रहा। हादसे में बस सवार दर्जनभन यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद स्टेयरिंग में फंसे ट्रक ड्रायवर को मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घायल ट्रक ड्रायवर को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घटना बलरामपुर थानाक्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़वा से अंबिकापुर होकर रायपुर के लिए चलने वाली रॉयल बस यात्रियों को लेकर अंबिकापुर की ओर जा रही थी। उक्त बस तेज रफ्तार में बलरामपुर के पास अंवराझरिया घाट के तीखे मोड़ पर अंबिकापुर की ओर से क्लींकर लेकर आ रही ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस के चालक केबिन के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस सवार दर्जनभर यात्रियों को चोटें आईं। ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रक का चालक स्टेयरिंग में फंस गया। सूचना पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बस सवारों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। चालक को बलरामपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घायल बस यात्रियों में अधिकांश को मामूली चोटें आई थीं। बलरामपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे साधनों से यात्री गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

No comments