रायपुर। छत्तीसगढ़ के सेजबहार रायपुर में स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक महिला के गर्भाशय से 10 किलोग्राम के ट्यूमर को...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सेजबहार रायपुर में स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक महिला के गर्भाशय से 10 किलोग्राम के ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया गया। इस ऑपरेशन को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में किया गया।
डॉक्टर निशा , डॉक्टर भरत और डॉक्टर मीनू केशकर द्वारा यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। मरीज का स्वास्थ्य अब ठीक है और वह अब स्वस्थ्य जीवन की ओर अग्रसर हो रही है।
हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राज मनहरे ने बताया कि महिला पिछले 1 साल से माहवारी में अत्यधिक खून आना एवं पेट में सूजन आदि समस्या से ग्रसित थी। डॉ राज मनहरे ने कहा कि मरीज की जांच के बाद पता चला कि उनके बच्चेदानी में बहुत बड़ा गठान है, जिसके कारण उनको खून की कमी भी हो गयी थी । सभी जांच के बाद मरीज को आयुष्मान के अंतर्गत भर्ती किया गया एवं पहले ब्लड लगा कर मरीज को सर्जरी के लिए फिट करके विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क सर्जरी किया गया अब मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य है।
No comments