Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

Kapil Sharma के साथ फिर काम करने पर खुश हैं Sunil Grover, फ्लाइट में लड़ाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट

  मुंबई। कपिल शर्मा टेलीविजन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए तैयार हैं. जल्द ही कपिल को नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो 'द ग्रेट इंडि...

 

मुंबई। कपिल शर्मा टेलीविजन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए तैयार हैं. जल्द ही कपिल को नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ देखा जाने वाला है. इस शो को लेकर लंबे वक्त से कॉमेडियन चर्चा में हैं. ओटीटी पर आने से बड़ी बात कपिल शर्मा के फैंस के लिए ये है की कॉमेडियन अपने टीममेट सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा दिखेंगे. दोनों की लड़ाई के बाद से ही फैंस उनके वापस एक होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब हो गया है.

शो पर वापसी कर खुश हैं सुनील 

2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झड़प हुई थी. एक फ्लाइट में दोनों के बीच लड़ाई के बाद दोनों अलग हो गए थे. हालांकि अब सालों बाद दोनों कॉमेडियन फिर से साथ आ रहे हैं. अब शो के एक प्रेस मीट के दौरान कपिल और सुनील ने एक दूसरे से चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी लड़ाई एक 'पब्लिसिटी स्टंट' थी. साथ ही दोनों ने वापस साथ आने को लेकर भी बात की.

इस इवेंट में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा और शो की टीम के साथ दोबारा काम करने पर बात की. उन्होंने कहा था की साथ में रिहर्सल करते हुए उन्होंने बहुत बढ़िया वक्त गुजारा. सुनील ने ये भी कहा कि ये उनके लिए घर वापसी जैसा था. वो बोले, 'इस शो का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. ये एक ऐसी जगह है जहां काम काम के जैसा महसूस नहीं होता है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. हम पूरा दिन हंसते हैं और जब हम स्टेज पर जाते हैं तो वो हंसी वहां ले जाते हैं. हम नई चीजें एक्सप्लोर करते रहते हैं. जब भी हम नए एपिसोड के लिए रिहर्सल करते हैं मैं तब सबसे ज्यादा खुश होता हूं. मुझे नहीं लगता जोक के बारे में बात करते और पूरा दिन हंसते हुए हम इतनी मस्ती करते हैं.'

इवेंट में जब कपिल शर्मा ने उनकी फ्लाइट में हुई लड़ाई को लेकर बात की, तो सुनील ने कहा कि ये उनका और कपिल का नाटक था, जो वो तब से इस नए शो को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स उस वक्त भारत में रोड बना रहा था और उसने सोचा की फ्लाइट में ये सब होना ज्यादा सही रहेगा. सुनील बोले, 'उस टाइम पर नेटफ्लिक्स इंडिया में नया आया था तो हमको लगा कि टेलीविजन की ऑडियंस को बांध के रखने के लिए कुछ करना पड़ेगा. इसलिए हमें पब्लिसिटी स्टंट के लिए लड़ाई का आइडिया आया.'   

सुनील ग्रोवर ने ये भी कहा, 'हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि इस शो को दुनियाभर में लेकर आ रहे हैं. ये सब नेटफ्लिक्स की बदौलत हो रहा है. मुझे अच्छा लग रहा है. दर्शकों से हमेशा से शो को प्यार दिया है. हम कितने सालों से सभी को हंसाते आ रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों का प्यार हमें यूं ही मिलता रहेगा.'  

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी हैं. ये शो 30 मार्च से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा. 

No comments