रायपुर, 22 मार्च 2024 । वाक्या ऐसा था जब कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज मंदिरहसौद से चंदखुरी चुनावी तैयारियों के संबंध में दौरा करने निकले थे। ...
रायपुर, 22 मार्च 2024 । वाक्या ऐसा था जब कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज मंदिरहसौद से चंदखुरी चुनावी तैयारियों के संबंध में दौरा करने निकले थे। तभी उन्होंने चंदखुरी रोड में बनाई जा रही सड़क को देखकर अपना वाहन रूकवाया और श्रमिकों से जानकारी ली। उन्होंने सड़क बनाने वाले श्रमिक को बुलाकर निर्माणाधीन सड़क में राड डलवाकर सड़क की मोटाई का परीक्षण किया और उपयोग किए जाने वाले निर्माण सामग्री की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बाहनाकाड़ी के निर्माणाधीन पुलिया को देखकर रूके और जानकारी ली और एजेंसी की जानकारी ली। कलेक्टर ने उक्त निर्माण स्थलों को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्वक बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
No comments