सुकमा, 04 मार्च 2024 | यूनिसेफ व् लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के तत्वाधान व जिला सुकमा के निर्देशन में जिला सुकमा में संचालित बहुभाषा शि...
सुकमा, 04 मार्च 2024 | यूनिसेफ व् लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के तत्वाधान व जिला सुकमा के निर्देशन में जिला सुकमा में संचालित बहुभाषा शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत - विकासखण्ड छिंदगढ़ के चयनित बहुभाषा शिक्षण कार्यक्रम संचलित शालाओं के शिक्षकों मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में बहुभाषा शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ( विकासखण्ड -छिंदगढ़ ) - कमलेश श्रीवास्तव द्वारा बच्चों की मातृभाषा को कक्षा में शामिल करते हुए रणनीतिक रूप से मानक भाषा व् मातृभाषा का इस्तेमाल कर कक्षा में राज्य द्वारा निर्धारित अधिगम प्रतिफल प्राप्त करने व एफ एल एन ( निपुन भारत मिशन ) के उद्देश्यों पर चर्चा कर मातृभाषा का महत्व, मातृभाषा के उपयोग से लाभ व समुदाय से समर्थन व् जुड़ाव सम्बन्धी चर्चाएँ की गयीं । साथ ही एफ एल एन ( निपुन भारत मिशन ) के तहत कक्षा -3 तक बच्चों की भाषा एवं गणित में निर्धारित अधिगम दक्षता पर चर्चा करते हुए कक्षा संचालन एवं गतिविधि मुख्य दक्षताओं पर कार्य, धाराप्रवाह -प्रवाहपूर्ण पठन का आकलन कर स्तर आधारित उपचारात्मक शिक्षण एवं रणनीति व शालाओं में वार्षिक परीक्षा के उपरांत व पश्चात कक्षा संचालन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा किया। यह बैठक 2 जोन -(तोंगपाल व छिंदगढ़ ) आयोजित रही। बैठक में बी ई ओ ( विकासखण्ड - छिंदगढ़ ) कमलेश श्रीवास्तव ए बी ई ओ चंद्रशेखर सोरी , खण्ड अकादमिक समन्वयक देवेन्द्र दास मानिकपुरी ( स्स्थ् ) शामिल रहे ।यह बैठक 29 शिक्षकों के उपस्थिति के साथ सम्पन्न हुआ ।
No comments