बिलासपुर। रेल प्रशासन ने दुर्ग-हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 28 जून तक के लिए बढ़ा दिया है...
बिलासपुर। रेल प्रशासन ने दुर्ग-हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 28 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। यह यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। पूर्व में यह ट्रेन 29 मार्च तक चलाने की घोषणा की गई थी। परिचालन में विस्तार होने के बाद ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 3 अप्रैल से 28 जून तक और ट्रेन नंबर 08185 हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हटिया से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 2 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि यह यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है।
No comments