Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

उधार न चुकाने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट, पत्‍थर से कुचला सिर

रायपुर। पैसा क्या कुछ नहीं कराता है। ये रिश्ते भी बिगाड़ता है और हत्या तक करवा देता है। रायपुर के धरसींवा में पांच हजार रुपये नहीं लौटाने पर...

रायपुर। पैसा क्या कुछ नहीं कराता है। ये रिश्ते भी बिगाड़ता है और हत्या तक करवा देता है। रायपुर के धरसींवा में पांच हजार रुपये नहीं लौटाने पर दोस्त ही जानी दुश्मन बन गया और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपित नंदू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को धरसींवा पुलिस को सूचना मिली कि सिलतरा के स्टील फैक्ट्री के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास ही खून से सना हुआ पत्थर भी मिला। इसके बाद पुलिस ने आसपास पूछताछ की और शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान मुन्नी लाल सिंह (35) के रूप में हुई। वह यहीं स्थानीय फैक्ट्री में काम करता था और पास ही एक कमरे में किराए से रहता था।

पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। उसका परिवार मध्य प्रदेश के शहडोल में रहता है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आखिरी बार मुन्नी लाल को नंदू यादव के साथ देखा गया था। दोनों के कमरे अगल-बगल ही हैं और दोनों शहडोल के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर नंदू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह गुमराह करता रहा, फिर हत्या की बात कबूल ली।

आरोपित नंदू ने पुलिस को बताया कि मुन्नी लाल सिंह ने उससे कुछ महीने पहले पांच हजार रुपये उधार लिए थे। जब उसे जरूरत पड़ी तो उसने रुपये वापस मांगे, लेकिन मुन्नी उसे लंबे समय से नहीं लौटा रहा था। इसके चलते उन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। गुरुवार को दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद फिर नशे में पैसे को लेकर झगड़ा हो गया। वे एक-दूसरे को गालियां देने लगे। इस दौरान नंदू ने गुस्से में मुन्नी को धक्का दिया। वह जमीन पर गिरा तो पास ही पड़े पत्थर से मुन्नी का सिर कुचल दिया। इसके बाद वहां से भाग निकला।


No comments